Happy Holi 2017 Shayari and Sayings in Hindi with Pictures

Top-Holi-Wishes-Whatsapp-Images-Facebook-Pictures-online-Holi-Bengali-Wallpapers-Greetings-Cards-Images-Bengali-Quotes-Pictures-Free

महोब्बत के रंग तुम पर बरस देंगे आज,
अपने प्यार की बौछार से तुम्हें भीगा देंगे आज,
तुम पे बस निशान हमारे ही दिखेंगे,
कुछ इस तरह रंग तुम्हे लगा देंगे आज.


भीगा के तुजे पानी में,
तेरे साथ भीग जाना है,
हो कर रंगों से रंगीन आज,
अपने गालो से रंग तेरे गालो पे लगाना है.


आ तुजे भीगा दे ज़रा,
तुजे प्यार के रंग लगा दे जरा,
करीब आये तेरे रंग लगाने,
और किसी बहाने से सीने से लगा ले जरा.


भर लू तुजे बाहोँ में,
तुज पर चढ़ा रंग खुद पे चढ़ा दू,
हो के तेरी आज में सनम,
रंगों की तरहा अपनी दुनिया को रंगीन बना लू.


तेरे होंठो को अपने होंठो से लगा लू,
लगा है जो तुज पर रंग खुद पे लगा लू,
रंगों की तरह रंगीन कर दो समां,
ले लू तुजे बाँहों में फिर अपना बना लू.


घबराईए मत,
बारिश का मौसम शुरू नहीं हुआ है,
यह तो इंद्रदेव अपनी पिचकारी चेक कर रहे थे.


होली आने वाली है रंगो से नहीं डरे
रंग बदलने वालो से डरे.
हैप्पी होली इन एडंवास.



होली का त्यौहार तो सभी मानते है,
हम तो रंग में भंग होक मानते है,
कभी लाल कभी पीला गुलाल लगाते है,
तभी तो होली मुबारक कहते है..!!


गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,
सूरज की किरणे,खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार.


दिलो को मिलाने का मौसम है,
दूरियाँ मिटाने का मौसम है,
होली का त्यौहार ही ऐसा है,
रंगों में डूब जाने का मौसम है.


होली के रंग बिखरेंगे,
क्योंकि पिया के संग अब हम भी तो भीगेंगे,
होली में इस बार और भी रंग होंगे,
क्योंकि मेरे पिया मेरे संग होंगे.


हवाओ के साथ अरमान भेजा है,
Network के ज़रिये पैगाम भेज है,
फुरसत मिले तो कबूल कर लेना,
हमने आपको सबसे पेहले,
होली का राम-राम भेजा।


मथुरा की खुशबु, गोकुल का हर,
वृंदावन की सुगंध, बरसाने की फुहार,
राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार.


रंगों से भरा रहे जीवन तुम्हारा,
खुशियाँ बरसे तुम्हारे आँगन,
इन्द्रघनुष सी खुशियाँ आये,
आओ मिलकर होली मनाये।

वसंत ऋतु की बहार,
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
रंग बरसे नीले हरे लाल,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार.




होली के इस त्यौहार को, समजो मेरे प्यार को,
यह त्यौहार है मेरे सच्चे प्यार का इजहार,
रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार,
ढेर सारी खुशियो से भरा हो आपका संसार,
यही दुआ है भगवन से हमारी हर बार.


राधा के रंग और कनैया की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग ना जाने कोई मजहब ना बोली,
मुबारक हो आपको खुशियो भरी होली.


होली के रंगों की तरह रंगीन है ज़िन्दगी,
अपने हो साथ तो बड़ी तास्कीन है ज़िन्दगी, 
रंगो में घुली ज़िन्दगी क्या लाल गुलाबी है,
जो देखता है कहता है क्या माल गुलाबी है,
पिछले बरस तूने जो भिगोया था होली में,
अब तक निशानी का वो रुमाल गुलाबी है.


ये रंगो का त्यौहार आया है,
साथ अपने खुशियाँ लाया है,
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको,
इसलिए हमने शुभकामनाओंका रंग,
सबसे पहले भिजवाया है,
“हेप्पी होली”



गुलजार खिले हो परियों के, और मंजिल की तैयारी हो 
कपड़ों पर रंग के छींटों से खुशरंग अजब गुलकारी हो।


थोड़ा सा हरा रंग है थोड़ा सा लाल रंग है
होली खुशियों से भर गई मेरी क्यूंकि तू मेरे संग है
आज मुझसे मत पूछ की इतना खुश क्यूँ हूँ मैं
तू है जो मेरे साथ तो ज़िन्दगी में नई उमंग है.



ए खुदा आज तो रहम कर दे,
मेरे दोस्त आज नहीं रह पाएंगे,
लगवा दे किसी लड़की के हाथों इन्हें रंग,
ये कमीने पूरे साल नहीं नहाएंगे.



फलगहूं का महीना वो मस्ती के गीत,
रंगों का मेल वो नटखट सा खेल,
दिल से निकलती हैं ये प्यारी सी बोली,
मुबारक हो आपको ये रंग भरी होली.


नेचर का हर रंग आप पे बरसे,
हर कोई आपसे होली खेलने को तरसे,
रंग दे आपको मिल के सारे इतना,
की आप वो रंग उतारने को तरसे.

Comments